कू ऐप क्या है | Koo App Kya Hai
आज हम जानेंगे की कू ऐप क्या है ( Koo App Kya Hai ) व इस को कैसे Use इस्तेमाल करें , कू ऐप कैसे डाउनलोड करें ( Koo App kaise Download kare ) व किसने बनाया है Indians website कू ऐप क्या है | koo app kya hai कू ऐप भारत निर्मित एक ऐप है जो ट्विटर का उलटरनेटिव है जो आत्मनिर्भर भारत को बनाने के लिए और social media पर हो रहे भड़काऊ Post को रोकने के लिए व भारत के लोगो की Privacy को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया है koo App माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के विकल्प मेन भी देखा जा रहा है प्रधानमंत्री इस ऐप का जिक्र मन की बात में भी कर चुके है बताया जा रहा है की इस ऐप को इस्तेमाल करने पर ट्विटर से अच्छा महसूस किया जा रहा है। कू ऐप किसने बनाया | koo App Kisne Banaya Hai बैंगलोर के उद्यमियों द्वारा बनाए गए एक माइक्रो-ब्लॉगिंग App Koo , के फाउंडर हैं Aprameya Radhakrishna (जो पहले TaxiForSure की सह-स्थापना की थी) और मयंक बिदावतका । देश में अपनी तरह का पहला भाषा-आधारित प्लेटफ़ॉर्म बनाया गया, कू लगभग ट्विटर के भारतीय संस्करण की तरह है। परिभाषित अंतर? आप कन्नड़ में पोस्...