Sir dard ka ilaj | सिर दर्द का इलाज
Sir dard ka ilaj | सिर दर्द का इलाज यदि आपके सिर में दर्द रहता है तो आप इन आयुर्वेदिक घरेलू उपाय को अपना सकते है ( sir dard ka aayurvedik gharelu ilaj ka upay ) indians website Sir dard ka ilaj | सिर दर्द का इलाज सिर दर्द एक सामान्य परेशानी है परंतु हमें इसे तनिक भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि कई बार सिर दर्द एक गंभीर बीमारी का रूप धारण कर सकता है और हमें एक बड़े स्तर पर क्षति पहुंचा सकता है वैसे तो सिर दर्द होने के बहुत सारे कारण होते हैं परंतु आज हम उन मुख्य कारण और सिर दर्द का इलाज किस प्रकार कर सकते हैं वह हम बताने जा रहे हैं आज अनियमित दिनचर्या की जीवन शैली के कारण एक सामान्य बात है सिर दर्द होना आम बात है हमें इसे तनिक भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए जानकारों के अनुसार आज के समय में लोगों पर अधिक काम की वजह से या रिश्तो मजबूत परेशानियों की वजह से टेंशन हो रही है और सिर दर्द होने लगता है परंतु इसे तनिक भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए 1. तुलसी के पत्ते से करें सिर दर्द का इलाज कई बार ऐसा होता है कि आपको ठंड लगती है और जिसकी वजह से आपके सिर में दर्द साथ ही साथ जुखाम...