Love Shayari In Hindi | लव शायरी हिन्दी में
आज हम आपके लिए लाए है बढ़िया बढ़ी लव शायरी हिन्दी में Love shayari in hindi 2021 Indians website Top 10 Love Shayari in hindi Indianswebsite.com #1 कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना, यूँ बात बढ़ा कर क्या करना, तुम मेरे थे… तुम मेरे हो, दुनिया को बता कर क्या करना। तुम साथ निभाओ चाहत से, कोई रस्म निभा कर क्या करना, तुम खफ़ा भी अच्छे लगते हो, फिर तुमको मना कर क्या करना। #2 तअल्लुक की नई रस्म अब इजात करना है, न उसको भूलना है न उसको याद करना है #3 कुछ तो हवा भी सर्द थी, कुछ था तेरा ख्याल भी दिल को खुशी के साथ होता रहा मलाल भी #4 बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को, ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को, बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की, न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को। #5 कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतजार है , जुदाई के बाद भी तुझसे प्यार है तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही मुझसे मिलने के लिए तू भी बेकरार है #6 दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो, ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो, बहुत चोट लगती है मेरे दिल को, तुम ख्वाबो में आकर य...