Posts

Showing posts with the label biography of swami vivekananda in hindi

Biography of swami vivekananda in hindi

Image
Biography of swami vivekananda in hindi ( Swami Vivekananda ki jivni hindi me स्वामी विवेकानंद की जीवनी Life Quotes Indians website Biography of swami vivekananda in hindi स्वामी विवेकानंद का जन्म स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 ईस्वी कोलकता में हुआ था। उनके वचपन का नाम नरेंद्र नाथ दत्त था। उनके पिता का नाम विश्वनाथ दत्त कलकत्ता उच्च न्यालाय में वकालत करते थे। उनकी माता भुवनेस्वरी देवी बहुत ही विदुषी महिला थी ,  आपका परिवार धनी , उदारता व विद्वता के लिए विख्यात था ।   विवेकानंद का   बचपन ( Childhood and Early Life of Vivekanada) नरेंद्र बचपन से ही बहुत शैतान थे , कई बार उनकी माँ के लिए उन्हें सम्भालना ही मुश्किल हो जाता था , ऐसे में उनकी माँ उन   पर   ठंडा पानी डालती थी और भगवान शिव का जाप करती थी , जिससे वो तुरंत शांत हो जाते थे. वो उन्हें कहती थी कि यदि अब भी तुम शांत नहीं हुए तो शिव तुमसे नाराज हो जाएंगे और तुम्हे कैलाश में प्रवेश नहीं करने देंगे. इस तरह उनके व्यक्तित्व के प्रारम्भिक विकास में उनकी माँ का महत्वपूर्ण योगदान रहा. एक बार स्कूल में किसी बा...