Sandesh App Kya Hai | संदेश ऐप क्या है
इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की संदेश ऐप क्या है Sandesh App kya Hai व Kaise Use kare इस्तेमाल करें व इसकी विशेषताएँ क्या है Iski visheshtaen kya hai Whatsapp की Privacy Policy में बदलाव होने के बाद भारतीय नागरिक की Privacy Policy को खतरा था जिसको ध्यान में रखकर भारत सरकार ने स्वदेशी संदेश ऐप को लॉन्च किया है तो आप हम जनेगे की संदेश ऐप क्या है। संदेश ऐप क्या है | Sandesh App Kya hai संदेश ऐप भारत सरकार द्वारा निर्मित Whatsapp का उलटरनेटिव ऐप है जिसके द्वार आप एक दूसरे से बात-चीत कर सकते है और आप फोटो और अन्य चीजें भेज सकते है यह इसलिए बनाया गया है क्योकि व्हात्सप्प से भारतियों की निजी डाटा सुरक्षा को बचाने के लिए यह कदम भारत सरकार के द्वारा उठाया गया है। संदेश ऐप की विशेषताएँ क्या है | Sandesh App ki Visheshtaen Kya Hai यह पूर्ण रूप से भारत में बना हुआ ऐप है। सन्देश एप्प एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफार्म में उपयोग किया जा सकेगा। स्वदेशी होने के कारण आपका डेटा बाहर नही लीक होगा। यह एप्प NIC के अंतर्गत कार्यरत होगा। यह एप्प मोबाइल नंबर और OTP के जरिये लॉग इन...