What is Backlinks For Seo In Hindi | बैकलिंक क्या होती है, और Seo के लिए क्यों है जरूरी

What is Backlinks For Seo In Hindi बैकलिंक क्या होती है, और Seo के लिए क्यों है जरूरी हम आपके इस प्रश्न का जबाब देंगे Backlink kya hai aur kaise banaye वो भी Hindi में Indians website किसी भी Blog को Rank कराने के लिए Backlinks बहुत जरूरी होती है क्योकि इसके द्वारा गूगल को Signal मिलता है की आपके ब्लॉग के Article में दम है इसीलिए अन्य वैबसाइट आपके आर्टिकल को Preference दे रहे है इसके द्वारा आपके आर्टिकल के रंकिंग बढ़ती है तो चलिये जानते हैं Backlinks के बारे में विस्तार से - बैकलिंक क्या है, बैकलिंक क्यों जरूरी है, बैकलिंक के प्रकार, बैकलिंक कैसे बनाए आदि Backlinks क्या है ( What is backlinks for seo ) बैकलिंक ( Backlinks ) वे Link होती है जो एक Website को दूसरी वैबसाइट से जोड़ती है जिसके द्वारा User एक वैबसाइट से दूसरी website पर जा सकता है, साधारण भाषा में कहें तो यदि आप एक वैबसाइट से दूसरी वैबसाइट पर जाना चाहते है तो आपको उस वैबसाइट के Url की आवश्यकता होती है, और यह Url या तो आपको Direct उस Website से मिल जिस पर आप जाना चाहते है या आपको किसी अन्य वैबसाइट से मिल सकता है और जब आप किसी अ...