फास्टैग क्या है | Fastag kya hai
 आज हम जानेंगे की  फास्टैग क्या है और कैसे कम करता है ( Fastag kya hai aur kaise kaam karta hai in hindi ) और यह कहाँ से खरीदा जा सकता है व इसके क्या फायदे है Indians website   फास्टैग क्या होता है | What Is Fastag In Hindi फास्टैग एक प्रकार की इलैक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन की तकनीक है जिसमे  Reloadable Tag  लगाया जाता है  जो आपकी गाड़ी के सामने वाले शीशे पर लगाया जाता है जिसके द्वारा  automatic deduction of toll charge s  किया जाता है और यह   रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन  के द्वारा कार्य करता है इसको लगवा लेने के बाद आपको टोल प्लाज़ा पर Cash Transection  करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि Fastag को आपके prepaid Account  से लिंक किया जाता है और प्लाज़ा से गुजरने पर toll अपने आप ही कट जाता है  और रीचार्ज खत्म हो जाने के बाद आप इसे  चेक या यूपीआई/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/NEFT/नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से रिचार्ज करवा सकते है । Made In India Social Media Apps जानें संदेश ऐप के बारे में फास्टैग के फायदे क्या होते है ( Benefits Of Fastag ) फास्टैग लगा ल...