Posts

Showing posts with the label सूचना का अधिकार 2005

सूचना का अधिकार 2005 क्या है | Right Of Information Act 2005

Image
 सूचना का अधिकार 2005 (Right Of Information Act) क्या है और इसकी क्या विशेषताएँ है और क्या उद्देश्य है व कैसे Apply करें सूचना के अधिकार के तहत आवेदन पत्र Indians website सूचना का अधिकार 2005 क्या है | Right Of Information Act 2005 किसी भी लोकतान्त्रिक राष्ट्र के लिए यह आवश्यक होता है की वह वहाँ की जनता और प्रशासन के बीच पारदर्शिता रखे, भारत एक लोकतान्त्रिक राष्ट्र है और इसी को ध्यान मे रखते हुए भारतीय संविधान निर्माताओं ने संविधान की धारा 19 (1) में  अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता को स्थान दिया  और साथ-साथ  जानकारी प्राप्त करने का अधिकार दिया इसी प्रावधान को आगे बढ़ते हुए सूचना का अधिकार 2005 अस्तित्व में आया और इसने Tex भरने वाले प्रत्येक नागरिक को अधिकार दिया की वह सरकार से उसके कार्यकलापों के बारे में प्रश्न पुछ सकता है। सूचना का अर्थ                     सूचना का अर्थ है-सरकारी एजेंसी के पास किसी भी रूप में राखी सामग्री जैसे फाइलें , अभिलेख यथा निविदा, ठेका , अनुबंध पत्र, एम.ओ. यू, लॉग बुक्स अधिसूचना, जी आर, आदेश, यथा ईमेल , पत्र, राय, सुझाव, नमूने, इलेक्ट्रोनिक प्रारूप में समग्रियाँ, तथ