Posts

Showing posts with the label Aids Full Form In Hindi

Aids Full Form In Hindi | एड्स की फुल्ल फॉर्म क्या है

Image
 आज हम जानेंगे की Aids Full Form In Hindi | एड्स की फुल्ल फॉर्म क्या है व इसके लक्षण क्या है व क्या सुरक्षा बरतनी चाहिए aids ki full form kya hai Indians website Aids Full Form In Hindi | एड्स की फुल्ल फॉर्म क्या है Aids की फुल्ल फॉर्म होती है-  Acquired Immunodeficiency Syndrome एकवर्ड इम्यूनोडेफ़िसिएन्सी सिंड्रोम है   जो Hiv के होने के कारण होता है। HIV होने पर शरीर पर प्रभाव HIV एक विषाणु जनित रोग है वैसे तो यह कोई रोग नहीं है परंतु एड्स हो जाने के बाद व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो जाती है जिसके कारण हमारा शरीर उन बीमारियों से नहीं लड़ पता और आप अनेक प्रकार की बीमारियों से घिर जाते है जिसके कारण व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। HIV होने का कारण मैथुन या सम्भोग द्वारा (गुदा, योनिक या मौखिक) शरीर के संक्रमित तरल पदार्थ या ऊतकों द्वारा (रक्त संक्रमण या संक्रमित सुइयों के आदान-प्रदान) माता से शीशु मे (गर्भावस्था, प्रसव या स्तनपान द्वारा) मल, नाक स्रावों, लार, थूक, पसीना, आँसू, मूत्र, या उल्टी से एच. आई. वी. संक्रमित होने का खतरा तबतक नहीं होता जबतक कि ये एच. आ...