Friendship shayari in hindi, Dosti ki shayari 2 line | Best friendship shayari in hindi

Aaj Ham aapke liye 2 line Friendship shayari le ke aae hai Dosti ki shayari hindi me aap apne best Friend ko bhej sakte hai Best Friendship shayari in hindi Indian website #1.दिल तोड़ना सजा है मुहब्बत की! दिल जोड़ना अदा है दोस्ती की! मांगे जो कुर्बानियां वो है मुहब्बत! और जो बिन मांगे कुर्बान हो जाये वो है दोस्ती ! #2.महक दोस्ती की प्यार से कम नहीं होती, इश्क़ से ज़िन्दगी शुरू या खत्म नहीं होती, अगर साथ हो ज़िन्दगी में अच्छे दोस्तों का, तो यह ज़िन्दगी भी जन्नत से कम नहीं होती। #3.दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है! #4आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है, आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है, मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे, खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है। #5.दोस्त के लिए दोस्ती की सौगात होगी, नये लोग होंगे नई बात होगी। हम हर हाल में मुस्कुराते रहेगे, अपनी दोस्ती अगर यूंही साथ होगी। #6जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ, मुनाफ़ा देखकर मैं... रिश्तों की सियासत ...