Attitude Shayari In Hindi | एटिट्यूड शायरी हिन्दी में
आज हम आपके लिए 2 Line Khatarnak Attitude Shayari In Hindi लाए है जिसे आप Facebook Whatsapp पर Share कर सकते है जो सुनने में Ajab व Gajab है Attitude शायरी हिन्दी में Attitude Shayari In Hindi | एटिट्यूड शायरी हिन्दी में 1# अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता , हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो ! 2# हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो जाए 3# शेर घायल है मगर दहाड़ना नहीं भूला … एक बार में सौ को पछाड़ना नहीं भुला 4# मेरी सादगी ही गुमनाम में रखती है मुझे , जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं। मेरी सादगी ही गुमनाम में रखती है मुझे , जरा सा बिगड़ जाऊं तो मशहूर हो जाऊं। 5# मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ. 6# हम दुनिया से अलग नहीं , हमारी दुनिया ही अलग है । 7# बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है , हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है। 8# हादसों की ज़द में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें , जलजलों के खौफ...