How to become a judge in india
Aaj ham aapko batayenge ki How To Become A Judge In India ( Judge kaise bane hindi me ) Become Judge in india Eligibility , Important caurses Indians website प्रत्येक व्यक्ति की चाह होती है की वह ऐसी नौकरी करे जिसमे उसे अच्छा वेतन मिलने के साथ-साथ प्रतिस्ठा भी मेले तो हम आपको बता दें की आप Judge बन सकते है जिसमे आपको अच्छा वेतन मिलने के साथ-साथ समाज में अत्यंत प्रतिष्ठा भी मिलती है और जज को समाज में उच्च प्रतिष्ठा की दृष्टि से भी देखा जाता है तो चलिये जानते है की जज कैसे बने व judge बनने की प्रक्रिया क्या है व जज का वेतन कितना होता है व साथ-ही साथ जज बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए भारत में न्यायालयों के कितने प्रकार हैं। जज कैसे बनें | How To Become A Judge In India जज बनने के लिए आपके पास सुनिश्चित योग्यता होनी चाहिए और जज बनने के लिए आपको सबसे पहले आपको भारत में न्यायालयों की श्रेणियों के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि आप सीधे उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के जज नहीं बन सकते है तो जानते है क्या होती है भारत में न्यायालयों की श्रेणियाँ जानते है । भारत में न्या...