How to become a judge in india

 Aaj ham aapko batayenge ki How To Become A Judge In India ( Judge kaise bane hindi me ) Become Judge in india Eligibility , Important caurses Indians website

How to become in india


प्रत्येक व्यक्ति की चाह होती है की वह ऐसी नौकरी करे जिसमे उसे अच्छा वेतन मिलने के साथ-साथ प्रतिस्ठा भी मेले तो हम आपको बता दें की आप Judge बन सकते है

 जिसमे आपको अच्छा वेतन मिलने के साथ-साथ समाज में अत्यंत प्रतिष्ठा भी मिलती है और जज को समाज में उच्च प्रतिष्ठा की दृष्टि से भी देखा जाता है

तो चलिये जानते है की जज कैसे बने व judge बनने की प्रक्रिया क्या है व जज का वेतन कितना होता है व साथ-ही साथ जज बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए भारत में न्यायालयों के कितने प्रकार हैं।

जज कैसे बनें | How To Become A Judge In India

जज बनने के लिए आपके पास सुनिश्चित योग्यता होनी चाहिए और जज बनने के लिए आपको सबसे पहले आपको भारत में न्यायालयों की श्रेणियों के बारे में पता होना चाहिए

 क्योंकि आप सीधे उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के जज नहीं बन सकते है तो जानते है क्या होती है भारत में न्यायालयों की श्रेणियाँ जानते है ।

भारत में न्यायालयों की श्रेणियाँ |  Hierarchy Of Courts In India


भारत का सर्वोच्च न्यायालय ( Supreme Court of India )

                       उच्चतम न्यायालय भारत का सर्वोच न्यायल्य होता है जिसके आदेश भारत के सभी न्यायालयों पर लागू होते है और यह पूरे भारत में विधि के शासन को नियंत्रित व कार्यान्वित करता है 

और यह भारतीय संविधान के अंतर्गत आने वाली सर्वोच्च न्याय प्रणाली की संस्था है।

फास्टैग क्या होता है और कैसे काम करता है

राज्यों का उच्च न्यायालय ( High Court )

भारत में विधि के शासन को स्थापित व सुगम रूप से क्रियान्वित करने के लिए भारतीय संविधान के द्वारा भारत के भिन्न भिन्न राज्यों के अलग अलग उच्च न्यायालयों का गठन किया गया है जिसमे इनकी अधिकारिता उसी राज्य के अंतर्गत होती है जिस राज्य के लिए वह स्थापित किया गया है।


जिला एवं सत्र न्यायालय ( Session And District Court )

भारत के प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिले में जिला एवं सत्र न्यायालय स्थापित किए गए है जिसके अंतर्गत वह उसी राज्य में अधिकारिता रखते है जिसमे वे स्थापित किए गए है इसके अंतर्गत तीन श्रेणियाँ है -

district and Session Court


दीवानी न्यायालय - जमीन ज्यायजद आदि प्रकार के कानूनी विवाद

फोजदारी न्यायालय - लड़ाई झगड़े आपराधिक प्रकार के कानूनी विवाद

राजस्व न्यायालय -  कर संबंधी कानूनी विवाद

प्रारम्भिक रूप से आपकी जज बनने की शुरुआत सिविल जज जूनियर डिविजन से होती है परंतु ऐसा नहीं है के प्रारम्भ में आप सिविल जज ही बन सकते हैं अपितु आप हाइयर जुड़ीशियल एक्जाम देकर जिला जज भी बन सकते है।


आर्यभट्ट एक महान भारतीय वैज्ञानिक जाने आर्यभट्ट के बारे में


जज कैसे बनें

जज बनने के लिए सबसे पहले आपको कक्षा 12 या स्नातक को उत्तीर्ण करना होगा जिसके बाद आपको BA. LLB 5 वर्ष या LLB 3 वर्ष 50 % के साथ उत्तीर्ण करना होगा ।

LLB क्या होता है ।

                   LLB जिसे bachelor Of Law कहा जाता है यह एक Graduation लेवल की डिग्रीहोती है जिसके अंतर्गत विधि के विषय आपको पढ़ाए जाते जिसमें विभिन्न विधियाँ और पूर्व के वाद 

जैसे - CRPC, IPC, Indian Evidence Law Property Law, Family Law, आदि है क्योकि विधि के ज्ञान के बिना आप किसी के साथ न्याय कैसे कर सकते है और आप सही गलत की पहचान नहीं कर सकते है।

जज बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए | Qualification For Become A Judge

अभ्यार्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए
अभ्यार्थी ने विधि में स्नातक की उपाधि प्राप्त कर ली हो
BCI के अनुसार अभ्यार्थी ने 3 वर्ष कम से कम अधिवक्ता के रूप में कार्य किया हो
अभ्यार्थी ने सुनिश्चित की गई आयु प्राप्त कर ली हो

जज का वेतन कितना होता है | judge ki salary kitni hoti hai

समान्यतः जज का वेतन 44000 से 90000 तक होता है यह जज की पोस्ट व अनुभव के आधार पर दिया जाता है



यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो साइड में दिये गए Follow बटन को Click कर हमें Follow करें


इन्हें भी पढ़ें - IAS ऑफिसर कैसे बनें

Comments

Popular posts from this blog

कानून कैसे बनता है | Sansand me Vidheyak kanoon kaise banta hai