Pramukh Bhartiya ladaku viman list in hindi | भारत के प्रमुख लड़ाकू विमान

 Pramukh Bhartiya ladaku viman list in hindi | भारत के प्रमुख लड़ाकू विमान आज हम देखेंगे Indian fighter Plane List और भारत के पास कौन कौन से व कितने लड़ाकू विमान हैं Indians website

Indian Air Force Fighter Planes List

Rafale fighter plane


  1. रफाल ट्विन जेट फाइटर एयरक्राफ्ट (Rafale Twin-Jet fighter Aircraft)
  2. सुखोई Su-30 एमकेआइ(Sukhoi Su-30MKI)
  3. तेजस (Tejas)
  4. डसॉल्ट मिराज 2000 ( Dassault Miraj 2000 )
  5. मिकोयान मिग -29 (Mikoyan MiG-29)
  6. सेपकेट जगुआर (SEPECAT Jaguar)
  7. बोइंग सी -17 ग्लोबमास्टर III (Boeing C-17 Globemaster III)
  8. इल्यूशिन IL-78 (Ilyushin IL-78)
  9. मिकोयान-गुरेविक मिग -21 (Mikoyan-Gurevich MiG-21)
  10. मिकोयान मिग -27 (Mikoyan MiG-27)


    • रफाल ट्विन जेट फाइटर एयरक्राफ्ट (Rafale Twin-Jet fighter Aircraft)
    Rafal Fighter plane


    रफाल फ्रांस की डेसॉल्ट एविएशन कंपनी द्वारा निर्मित एक मल्टीरोल फाइटर विमान है जिसके अंदर जेट इंजन लगे हैं राफेल हवा से हवा और हवा से जमीन मे मार करने मे लिए सक्षम है

     यह 30 हजार फिट से लेकर 50 हजार फिट उचाई तक उड़ान भरने में सक्षम होने के साथ साथ यह 1 मिनट में 50 हजार फिट की ऊंचाई पकड़ सकता है

     इसकी रफ्तार 2222 किलोमीटर प्रतिघण्टे है
    और यह 15,590 गैलन ईंधन ले जाने में भी सक्षम है
    राफेल के विंगों की लम्बाई 10.90 मीटर, जेट की ऊँचाई 5.30 मीटर और इसकी लम्बाई 15.30 मीटर है राफेल परमाणु हमले भी बहुत ही तीक्ष्णता से कर सकता है।

    • सुखोई Su-30 एमकेआइ(Sukhoi Su-30MKI)
    Sukhoi su 30


    सुखोई su-30 रूस निर्मित twin Engin मल्टिरोल फाइटर है 38800 kg है इस फाइटर प्लेन में 12 टन तक युद्धक सामाग्री लोड की जा सकती है

     साथ ही साथ यह यह 2100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आकाश को चीरता हुआ उड़ान भरता है जब यह आसमान मे उड़ान भरता है तो दूर दूर तक को दुशमन प्लेन नजर नहीं आता इसे बनाने के लिए भारत और रूस के बीच समझोता सन 2000 में हुआ था भारत के पास 200 से ज्यादा सुखोई विमान हैं 

    इसमें सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम लगा है, जो इसे किसी भी मौसम में दिन और रात दोनों

    वक्त काम करने के काबिल बनाता है

    साथ ही इसमें लॉन्ग रेंज रेडियो नेविगेशन सिस्टम

    है. इसमें ऑटोमेटिक फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम है. ऑटोमेटिक सिस्टम से नेविगेशन सिस्टम

    को जानकारी मिलते ही यह खुद ही फ्लाइट के रूट से जुड़ी समस्‍याओं को ही सुलझा

    लेता है।


    तेजस ( Tejas )

    Tejas fighter Jet


    तेजस भारत निर्मित स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान है इसे हिंदुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड के द्वारा तैयार किया गया है इसकी मंजूरी सान 1983 में मिली थी

    तेजस की कुछ विशेषताएँ

    तेजस में एक बार में 9 तरह के हथियार लोड व फायर किए जा सकते है

    तेजस हवा से हवा हवा से धरती व हवा से पानी में हमला कर सकता है

    तेजस का वजन 65060 किलोग्राम है

    तेजस में एंटीशिप मिलाइल, बॉम्ब रॉकेट लगाए जा सकते हैं

    तेजस 15 किलोमीटर ऊंचाई तक उड़ सकता है


    डसौल्ट मिराज 2000 

    Miraj 2000


    डसौल्ट मिराज 2000 फ्रांस में निर्मित चोथी पीढ़ी का फाइटर जेट विमान है मिराज को भारतीय वायुसेना का वज्र कहा जाता है ।

    मिराज की कुछ विशेषताएँ

    मिराज का वजन 7500 किलोग्राम है

    मिराज 2000 व 6000 किलोग्राम की मिसाइलों के साथ 2095 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से उड़ सकता है

    मिराज 2000 एक साथ कई निशानों को एम करके उन्नत एवियोनिक्स, आरडीवाई रडार और नए सेंसर और कंट्रोल सिस्टम के उपयोग से उसे हवा से हवा हवा से जमीन में ध्वस्त कर सकता है।

    मिराज मल्टिरोलर फाइटर/बोमबर के द्वारा कम उचाई व तीव्र गति से दुश्मनों के ढिकनों को निशाना बनाया जा सकता है

    मिराज में विभिन्न प्रकार के लेसर गाइडेड बम व मिसाइलें लगाई जा सकती है।


    मिकोयन मिग- 29

    Mikoyanik Mig 29


    मिग 29 सोवियत रूस द्वारा निर्मित द्विन इंजन अत्यधिक शक्तिशाली जेट लड़ाकू विमान है भारत के पास यह कुल 65 विमान हैं यह लाइटवेत मल्टिरोलर लड़ाकू विमान है इसका खरीदार विश्व स्तर पर भारत था ।

    मिग 29 की कुछ विशेषताएँ

    मिग 29 का वजन 13380 किलोग्राम है 

    मिग 29 की अधिकतम गति 2100 किलोमीटर प्रति घंटा है


    Comments

    Popular posts from this blog

    कानून कैसे बनता है | Sansand me Vidheyak kanoon kaise banta hai