Top 10 youtubers in india Hindi 2021 | भारत के 10 बड़े यूट्यूबर्स हिन्दी में 2021
आज हम आपको भारत के 10 बड़े यूट्यूब चैनल व यूट्यूबर्स के बारे में बताने जा रहे है ( Top 10 Youtubers in India in hindi ) Carry Minati, Amit bhadhana, Ashish Chanchlani, vidya vox, जाने भारत के बड़े यूट्यूबर कौन है Indians website
Top 10 youtubers in india Hindi | भारत के 10 बड़े यूट्यूबर्स हिन्दी में
समय के बदलाव के साथ यूट्यूब भारत मे बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और फैलता जा रहा है और उतनी ही तेजी से यूट्यूब चैनल के Creator भी बढ़ते जा रहे है तो आज हम जानेंगे की भारत से सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है व 10 बड़े यूट्यूबर कौन है ।
इंडिया का सबसे बड़ा यूट्यूब पर कौन है
Carry Minati भारत के सबसे बड़े यूट्यूबर माने जाते है क्योंकि इनके पास सबसे ज्यादा 29 मिलियन सब्सक्राइबर हैं Carry Minati का वास्तविक नाम अजय नागर है इनका यूट्यूब चेनल वैसे तो Gaming के ऊपर है लेकिन यह समय समय पर इससे हटकर भी विडियो बना लेते है।
आशीष चंचलानी भी कमेडियन है यह खुद ही कॉमेडी विडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते है भारत मे इनकी विडियो बहुत ही पसंद की जाते है और यूट्यूबे से ये अच्छी income भी कर लेते हैं
#3 Technical guruji 20.8 मिलियन सब्सक्राइबर
अमित भड़ना भारत के नों 2 पर आने वाले यूट्यूबर है जिनके पास 22.6 मिलियन सब्सक्राइबर है अमित भाधना एक कोमेडियन है ये कॉमेडी के ऊपर शॉर्ट विडियो बनाते है
भुवन बाम नई दिल्ली के रहने वाले है, ईनका जन्म 21 जनवरी 1994 को हुआ था। उन्होंने शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक किया। 20.2 मिलियन से अधिक YouTube सब्सक्राइबर्स के साथ भुवन हमारी सूची में एक और सुपरस्टार हैं। उनकी अपार लोकप्रियता के कारण, उनके YouTube चैनल BB Ki Vines ने वेबटवासिया पुरस्कार 2016 में 'YouTube पर सबसे लोकप्रिय चैनल' का खिताब जीता।
संदीप माहेसवारी एक प्रेरक वक्ता ( Motivational Speaker ) हैं साथ ही साथ यह एक उद्यमी भी हैं संदीप imagesbazaar.com के CEO हैं यह मुफ्त में motivational Speach भी देते है यह युवाओं को जीवन मे परेशानियों से लड़कर मंजिल हांसिल करने के लिए प्रेरित करते है व राह बताते है।
#7. Dr vivek bindra Motivational Speaker 15.5 मिलियन सब्सक्राइबर
#8. Harsh Beniwal 12.2 मिलियन सब्सक्राइबर
#9. Nisha madhulika 11.1 मिलियन सब्सक्राइबर
निशा मधुलिका अपने यूट्यूब चेनल के माध्यम से अलग अलग व्यंजन को बनाना सिखाती है निशा मधुलिका अपने यूट्यूब चैनल पर किसी भी प्रकार के Ads network का उपयोग नहीं करती है उनका कहना है की ads के द्वारा किसी पर जबर्दस्ती किसी product को थोपा नहीं जा सकता यह उपभोगकरता के स्वयं की इच्छा से चयनित किया जाता है ।
#10 विद्या वोक्स ( विद्या अय्यर ) 7.27 मिलियन सब्सक्राइबर
विद्या वोक्स एक सिंगर है यह पुराने गानों को एक नया रूप देकर लोगों को मनोरंजित करतीं है इनहोने 5 वर्ष की उम्र से गाना गाना शुरू किया था इनकी रचनात्मकता और दो प्रकार के गीतो को चयन करकर उसे एक नए गीत का रूप देना इनकी सफलता का रहस्य है ।
Comments
Post a Comment