IAS ऑफिसर कैसे बनें | How To Be An IAS Officer
आज आप जानेंगे की आईएएस ( IAS ) ऑफिसर कैसे बनें व IAS Officer क्या होता है कौन बन सकता है साथ ही इसका सिलैबस Syllabus क्या है ( How To Be An IAs Officer ) Indians website IAS ऑफिसर कैसे बनें | How To Be IAS Officer हर किसी का सपना होता है की वो IAS officer बने क्योंकि यह भारत की सर्वोच्च सेवा के पद के रूप पे जाना जाता है और यह अत्यंत ही प्रतिष्ठित सेवा के रूप मे जाना जाता है और यह सेवा सामाजिक रूप से धरातल ले जुड़ी हुई सेवा है इसमे आपको जनता से जुड़कर उनकी जमीनी रूप से उनकी समस्याओं को दूर करने का मौका मिलता है और और भिन्न भिन्न समुदाय वर्ग की संस्कृति व प्रकृति से जुडने का मौका मिलता है तो चलिये आज है जानेंगे की आईएएस क्या होता है व कैसे बने इसका सिलैबस क्या होता है----- IAS क्या है | What is mean By IAS IAS की फुल्ल फॉर्म होती Indian Administration Service जिसे भारतीय प्रशासनिक सेवा भी कहा जाता है यह भारत की सर्वोच्च सेवा है इस सेवा में UPSC के द्वारा कारवाई गई परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी का चयन किया जाता है यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष कारव...