What is Backlinks For Seo In Hindi | बैकलिंक क्या होती है, और Seo के लिए क्यों है जरूरी

What is Backlinks For Seo In Hindi बैकलिंक क्या होती है, और Seo के लिए क्यों है जरूरी हम आपके इस प्रश्न का जबाब देंगे Backlink kya hai aur kaise banaye वो भी Hindi में Indians website

What is backlinks


किसी भी Blog को Rank कराने के लिए Backlinks बहुत जरूरी होती है क्योकि इसके द्वारा गूगल को Signal मिलता है की आपके ब्लॉग के Article में दम है इसीलिए अन्य वैबसाइट आपके आर्टिकल को Preference दे रहे है इसके द्वारा आपके आर्टिकल के रंकिंग बढ़ती है तो चलिये जानते हैं Backlinks के बारे में विस्तार से - बैकलिंक क्या है, बैकलिंक क्यों जरूरी है, बैकलिंक के प्रकार, बैकलिंक कैसे बनाए आदि

Backlinks क्या है ( What is backlinks for seo )

बैकलिंक ( Backlinks ) वे Link होती है जो एक Website को दूसरी वैबसाइट से जोड़ती है जिसके द्वारा User एक वैबसाइट से दूसरी website पर जा सकता है, साधारण भाषा में कहें तो यदि आप एक वैबसाइट से दूसरी वैबसाइट पर जाना चाहते है तो आपको उस वैबसाइट के Url की आवश्यकता होती है,

और यह Url या तो आपको Direct उस Website से मिल जिस पर आप जाना चाहते है या आपको किसी अन्य वैबसाइट से मिल सकता है और जब आप किसी अन्य वैबसाइट के द्वारा दिये गए लिंक को क्लिक करके आप जिस वैबसाइट पर जाना चाहते है आप उस बार जाते है तो यह backlink कहलाती है।


Backlinks के प्रकार ( Types Of Backlinks )

Backlinks को दो प्रकारों ( Types ) में बांटा गया है जो इस प्रकार है-

  1. Dofollow Backlinks
  2. NoFollow Backlinks

1.Dofollow Backlinks Kya Hoti Hai

Dofollow Backlinks वे बैकलिंक्स होती है जिन्हें क्लिक करके आप एक वैबसाइट से दूसरी website पर जा सकते है इन्हें Follow Backlinks भी कहा जा सकता है क्योंकि आपको एक वैबसाइट से दूसरी Website पर जाने के लिए इन्हें फॉलो करना पड़ता है

और इनके अंदर <a href="yourwebsite.com">Link Text</a> कोई ऐट्रिब्युट नहीं रहता है।


2. Nofollow Backlinks Kya Hoti Hai

Dofollow Backlinks के बारे में समझने के बाद आप Nofollow backlinks को तो समझ ही गए होंगे अगर आप नहीं समझे तो हम आपको बता देते है-

Nofollow Backlinks वे Backlinks होती है जिन्हें आप Follow नहीं कर सकते और एक Website से दूसरी वैबसाइट पर नहीं जा सकते क्योंकि इनमें एट्रिब्यूट लगा होता है जैसे-<ahref="yourwebsite.comrel="nofollow">Link Text</a> यह Nofollow एट्रिब्यूट लिंक को Nofollow बना देता है जिसके कारण आप Link को follow नहीं कर सकते है और दूसरी वैबसाइट पर नहीं जा सकते ।


Term Related To Backlinks

  1. Internal Link ( इंटरनल लिंक )
  2. External Link ( एक्सटरनल लिंक )
  3. Link Juice ( लिंक ज्यूस )
  4. Law Quality Backlinks ( लो क्वालिटी बैकलिंक )
  5. Anchor Text ( एंकर टेक्स्ट )

1. Internal Link क्या होती है ( What is Internal Link )

Internal Link वे लिंक होते है जो उसी वैबसाइट की एक पोस्ट को दूसरी Post से जोड़ता है, साधारण भाषा में कहें तो यह उसी वैबसाइट की खुद की लिंक होती है जिसने पोस्ट लिखा है और आप इस इंटरनल लीक के द्वारा उस वैबसाइट की दूसरी पोस्ट पर जा सकते है।


2. External Link क्या होती है ( What is External Link )

External Links वे लिंक होती है जो उस Website के सिवा किसी अन्य वैबसाइट को रेफर करती है और आप उन लिंक के द्वारा दूसरी वैबसाइट पर जा सकते है ।


3. Link Juice क्या होता है ( What is Link Juice )

Link Juice का अर्थ होता है जब कोई लिंक किसी अन्य वैबसाइट के होम पेज से लिंक होता है और यह उस वैबसाइट को follow करवाता है तो इसे लिंक जूस कहते हैं 

4. Law Quality Backlinks क्या होती है ( What is Law Quality Backlinks )

Law Quality Backlinks वे Link होती हैं जो छोटी, कम लोकप्रिय और low domain authority वाली वेबसाइटों से मिलने वाले backlinks को Low Quality Backlink बोला जाता है।


5. Anchor Text क्या होता है ( What is Anchor Text )

हाइपरलिंक के लिए यूज़् किये जाने वाले Text को हम “Anchor Text” कहते है। जब आप  किसी कीवर्ड को रैंक करने का प्रयास कर रहे हों तो Anchor Text बैकलिंक बहुत अच्छा होता है।

Benefits Of Backlinks ( बैकलिंक के फायदे )

वैसे तो बैकलिंक के बहुत सारे फायदे है लेकिन हम आपको कुछ फायदे बताने जा रहे है जैसे-

  1. रैंकिंग में सुधार ( Improvement Of Ranking )
  2. रेफरल ट्राफिक ( Referral Traffic )
  3. पोस्ट का तेजी से इंडेक्स होना ( Fast Indexing of Post )
  4. आपकी वैबसाइट का प्रमोशन ( promotion Of your website )

  1. रैंकिंग में सुधार ( Improvement Of Ranking )

Backlinks बनाने से आपकी साइट की ranking improve होती है और सर्च इंजन आपकी website की position को improve करता है।


रेफरल ट्राफिक ( Referral Traffic )

Backlinks के द्वारा दूसरे website के User आपकी वैबसाइट पर आते है जिससे आपके वैबसाइट पर Daily User की संख्या बढ़ती है और आपके पास ज्यादा ट्राफिक आता है और आपकी ज्यादा income होती है ।


पोस्ट का तेजी से इंडेक्स होना ( Fast Indexing of Post )

यदि आपकी वैबसाइट या पोस्ट इंडेक्स नहीं हो पा रही तो आपको backlink बनानी चाहिए इसके द्वारा आपकी वैबसाइट/पोस्ट इंडेक्स होने लगेंगी क्योंकि search engen के रोबॉट्स उस वैबसाइट के द्वारा आपकी वैबसाइट पर आएंगे और आपकी पोस्ट व वैबसाइट जल्द इंडेक्स हो जाएगी ।


आपकी वैबसाइट का प्रमोशन ( promotion Of your website )

यदि आप अपनी वेबसाइट का प्रमोशन फ्री में करना चाहते है तो तो आप Backlink बनाकर कर सकते है इसमे आपको किसी प्रकार का खर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Dmca Protected क्या है

Backlinks कैसे बनाए ( Backlinks kaise banaye in hindi )

Backlink बनाने के लिए आपको इन steps को Follow करना hoga जिससे आप Backlinks बना सकते है-

  1. Publish Quality Content
  2. Dofollow comments
  3. Guest Post
  4. Make Social Networking Site Profile
  5. Directory Submission

Publish Quality Content

Quality Content Backlink बनाने का सबसे Powerful साधन होता है जिसमे backlink बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है क्योकि आपकी साइट के User ही आपकी backlink बना देते है, कहने का मतलब है की यदि आपके user को आपको कंटैंट अच्छा लगेगा तो वह आपको कंटैंट share करेंगे जिससे आपकी बैकलिंक स्वयं ही बन जाएगी।

Dofollow comments

आप अलग अलग प्लातेफ़ोर्म पर जाकर Dofollow Comment कर सकते है जिससे आपकी backlink बन जाएगी और यह आपकी साइट को रैंक करने में सहायता करेगी।

Guest Post

यदि आप High Quality Backlink बनाना चाहते है तो Guest Post इसके लिए सबसे अच्छा साधन है Guest Post से आपको High क्वालिटी Backlinks मिलेगी आप इसके लिए Guest post करवाने वाली वैबसाइट को search करें जैसे Medium.com ।

Make Social Networking Site Profile

Social Networking Site आपके ब्रांड/website के Promotion करने का सबसे अच्छा साधन है जिसमे आपको किसी प्रकार का खर्च भी नहीं करना पड़ता है और साथ ही आपको backlink भी मिल जाती है इसीलिए आप Social Site पर अपनी profile जरूर बनाएँ ।

Directory Submission

ऐसे कई ब्लॉग निर्देशक होते हैं कि जहां आप अपने ब्लॉग मतलब आर्टिकल सबमिट कर के आप बैकलिंक्स ले सकते हो। 

आप गूगल पर जाकर ब्लॉक डायरेक्टरीज सर्च करेंगे, तो आपके सामने कई सारी वेबसाइट के लिंक आ जाती है ।उनमें साइट का उपयोग करके आप अपनी वेबसाइट का बैकलिंक्स बनाकर उन्हें भेज सकते हैं।


इन्हें भी पढ़ें - फ्री में Website कैसे बनाएँ

    Comments

    Popular posts from this blog

    कानून कैसे बनता है | Sansand me Vidheyak kanoon kaise banta hai