How to make Free Website | वेबसाइट कैसे बनाए

 अक्सर पूछा जाता है की How to make Free Website | वेबसाइट कैसे बनाए website kaise banaeye क्योंकि डिजिटल हो रही दुनिया में Website का अपना एक अलग ही महत्व है

How to make Free Website | वेबसाइट कैसे बनाए



डिजिटल हो रही दुनिया में Website का अपना एक अलग ही महत्व है जब हमें किसी प्रश्न का जबाब पाना होता है तो हम गूगल या दूसरे सर्च इंजन पर इसे सर्च करते है और सर्च इंजन परिणामस्वरूप अनेक वैबसाइट की लिंक हमारे सामने रख देता है जिसके द्वारा हम अपने प्रश्न का जवाब पा सकते है तो चलिये जानते है की website कैसे बनाई जाती है और फ्री मे वेबसाइट कैसे बनाए


Website बनाने के लिए requirements

  • Gmail Id: में आपको जो तरीका बताने वाला हूँ. उसमे आपके पास email id complesery होना चाहिए. अगर नहीं है, तो दिये हुए लिंक के सहारे आप अभी बना सकते है.
  • Computur/Laptop: आपने साईट को मैनेज और हैंडल करने के लिये, कंप्यूटर होना चाहिए. अगर नहीं हे तो आप नेट कैफ़े का भी सहारा ले सकते है.
  • Internet Connection: एक बात ध्यान में रखे, website बनाने के बाद, उसे मैनेज और कमाने तक का सारा प्रोसेस ऑनलाइन ही होता है. इसीलिए इन्टरनेट कनेक्शन होना काफी जरुरी है.
  • Time: दोस्तों, website कोई सोशल मीडिया का अकाउंट नहीं की जब चाहे उसे समय दे. हाँ एक बात और हे आप अपने मर्जीके मालिक हो. जब चाहे उसे समय दे सकते हो. लेकिन, आप उसके जरिये, नाम और पैसा कमाना चाहते है. तो दिनमे कम से कम 3-4 घंटे का समय निकलना ही पड़ेगा.
  • Courage: अगर आप कमाने के लिए website बनाना चाहते है. तो में एक बात, पहले से ही सांफ कर देता हूँ. यह कोई जुआ नहीं जो रातो-रातो आप सफल बनोगे. मेरे अनुभव के मुताबिक, अच्छा रिजल्ट पाने के लिए कम से कम तिन महीने तक इंतजार करना पड़ेगा

वेबसाइट कैसे बनाए

वैबसाइट बनाने के वैसे तो बहुत सारे प्लाटेफ़ोर्म है परंतु आज हम आपको फ्री मे वैबसाइट बनाने के बारे मे बता रहे है इसलिए आपके लिए सबसे अच्छा प्लातेफ़ोर्म ब्लॉगर रहेगा इसके लिए आपको पैसे खर्च करे की जरूरत भी नहीं पड़ती बल्कि आप वैबसाइट पर अपना ज्ञान साझा कर Google Adsence के द्वारा इंकम Genrate कर सकते है वेबसाइट बनाने के लिए इन प्रक्रिया को फॉलो करें---


Step 1 Visit ब्लॉगर Website

वेबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले ब्लॉगर की वेबसाइट www.blogger.com पर जाना होगा और create Your Blog पर क्लिक करें

Step 2 Gmail Account को Login करें

अब अपने gmail account से log in करे. अगर आपके पास कोई gmail account नहीं हो तो सबसे पहले gmail account create करे क्यूंकि blogger आप बिना gmail account के नहीं use कर सकते


Step 4 Create New ब्लॉग

Sign In करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसमे आप “Create New Blog” पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप विंडो ओपन होंगी जिसमे Website का Title, Address और Theme डालना होगा



इस box के पहले option में title लिखा होता है मतलब आपको इसके सामने वाले field में अपने ब्लॉग का title enter करना है. अगला option address का होगा मतलब आपको इसके सामने वाले field में अपने ब्लॉग का address लिखना है याद रहे जो आप address enter कर रहे हो वो available होना चाहिए अगर नहीं है तो कोई दूसरा address enter करना होगा. यह सभी steps complete करने के बाद अपने ब्लॉग का theme select करे और create blog option पर click कर देना है

इसके बाद आपको थोड़ी देर इंतजार करना होगा फिर आपकी वेबसाइट बनकर तैयार हो जाएगी अगर आप अपनी वेबसाइट चैक करना चाहते है तो आप वेब ब्राउज़र में अपनी वेबसाइट का लिंक डालकर चेक कर सकते है अगर आपको आपकी वेबसाइते दिख जाती है तो आपकी वेबसाइट तैयार है 

 अब आप ब्लॉग की सेटिंग करने के बाद अपनी पोस्ट डाल सकते है

Note-- इसे भी पढ़ें -- www क्या  है

Comments

Popular posts from this blog

कानून कैसे बनता है | Sansand me Vidheyak kanoon kaise banta hai

Bhagat singh biography in hindi | भगत सिंह की जीवनी