Rinku Sharma Murder Case Study | रिंकू शर्मा मर्डर केस

 Rinku Sharma Murder Case Study Crime branch takes over Ram temple volunteer's Who Was Rinku sharma रिंकू शर्मा मर्डर केस In Hindi क्या था रिकू शर्मा मर्डर केस का मामला

rinku sharma murder case


Rinku Sharma Murder Case Study | Crime branch takes over Ram temple volunteer's

Who Is Rinku Sharma | रिंकू शर्मा कौन था

 रिंकू शर्मा 25 वर्ष का युवक था जो बीजेपी के युवा मोर्चा का कार्यकर्ता व विश्व हिन्दू परिषद का सदस्य था जो जातिवादी विचारधारा के कारण चाकू से निर्मम हत्या के द्वारा मारा गया यह घटना दिल्ली के मंगोलपुरी की है।

रिकू शर्मा मर्डर केसे जानिए क्या है पूरा मामला | All About Rinku Sharma Murder Case

रिंकू के माता पिता का कहना है- यह सब राम मंदिर के कारण हुआ है क्योंकि रिंकू राम मंदिर के लिए चंदा इकट्ठा कर रहा था जो मुहल्ले के कुछ व्यक्तियों को नहीं भा रही थी उन्होने उन्होने हमारे घर पर हमला बोल दिया और रिंकू को कई दिनों से धमकिया भी मिल रही थी जिसके कारण रिंकू की हत्या कर दी गई।

पुलिस का कथन - रिंकू शर्मा बाबू की जन्मदिन की पार्टी मे शामिल होने गया था जिसमे आकाश, सचिन ज़ाहिद और गोलु, भी शामिल थे साक्षी लोगों का कथन है की पार्टी में सचिन और ज़ाहिद की लड़ाई हुई जो आपस में दोस्त थे ।

10 फरवरी को बाबू की जन्मदिन की पार्टी के दिन पार्टी सुरू होने के बाद सूरज ने कहा की क्या में ज़ाहिद (chingu ) को पार्टी में शामिल होने के लिए बुला लूँ और उसने ज़ाहिद को बुला लिया।

इसके बाद सचिन और ज़ाहिद के बीच लड़ाई होने लगी जिसमे वे एक दूसरे को थप्पड़ मारने लगे फिर सूरज ने भी सचिन को थप्पड़ मारने लगे

 और रिंकू आकाश के पीछे बैठा था आकाश रिंकू और बाबू आपस में बात कर रहे थे एकदम बाबू ने देखा की गली में हलचल है और भीड़ इकट्ठी हो गई है और इसके बाद कुछ व्यक्तियों द्वारा रिकू को चाकू मार दिया गया।

रिंकू शर्मा केस में अभी तक किन किन की हुई गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस ने अभी तक पाँच व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमे नसरूददिन, इस्लाम, ज़ाहिद, मेहताब, और तसूद्दीन को गिरफ्तार किया गया है फोर्न्सिक टिम और क्राइम ब्रांच घाना स्थल पर गए आगे जांच के बाद साक्ष्य सामने होंगे की क्यों की गई रिंकू शर्मा की हत्या पुलिस ने अभी तक हत्या के लिए जातीय आधार होने से माना कर दिया है।

क्या हो रही है राजनीति

अरविंद केजरीवाल का कहना है की बीजेपी कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से सुनिश्चित करने मे सक्षम नहीं है जिस कारण अपराध दिनो दिन दिल्ली में बढ़ते जा रही है क्योंकि पुलिस व्यवस्था दिल्ली सरकार के अधिकारों के अंतर्गत नहीं आती वहीं बीजेपी का कहना है की अरविंद केजरीवाल पीड़ित की घर पर भी अभी तक मिलने नहीं गए है इस तरह से राजनीति की जा रही है आगे देखते है क्या होता है।

इन्हें भी पढ़ें- पुलिस फिर दर्ज न करे तो क्या करें

समस्त जानकारियाँ अन्य इंटरनेट साधनो से प्राप्त करके दी गई है हम इसके सत्य या असत्य होने का दावा नहीं करते है।

Comments

Popular posts from this blog

कानून कैसे बनता है | Sansand me Vidheyak kanoon kaise banta hai