How to become teacher in india | सरकारी टीचर कैसे बनें

How to become teacher in india in this topic we will discuss Teacher Eligibility Courses And full Steps in hindi सरकारी टीचर कैसे बनें Indians website

How to become teacher in india

How to become teacher in india in this topic we will discuss Teacher Eligibility Courses And full Steps in hindi सरकारी टीचर कैसे बनें Indians website


Teacher का स्थान हमारे समाज मे सबसे उचा होता है क्योंकि यह हमारे जीवन को सार्थक दिशा प्रदान करते है और हमें जीवन जीने के लिए राह दिखाने के साथ-साथ ज्ञान से हमें भर देते है, और शिक्षक के बिना हमारा जीवन सुखमय नहीं हो सकता क्योंकि शिक्षक ही हमारे जीवन को ज्ञान के उजाले से प्रदीप्त करते है तो चलिये जानते है शिक्षक कैसे बनें |


Types Of Teacher ( टीचर के प्रकार )

PRT ( Primary Teacher )

Primary Teacher उन शिक्षकों को कहा जाता है जो प्री- स्तर के विद्यार्थी को पढ़ते है यह शिक्षक पहली कक्षा से लेकर पाँचवी कक्षा तक के विद्यार्थी को पढ़ते है इसके लिए 50 प्रतिशत के साथ 12वीं या नर्सरी टीचर ट्रेनिंग का कोर्स या फिर B.El.ED की डिग्री होना आवश्यक है।


TGT ( Trained Graduate Teacher )

TGT Trained Graduate Teacher उन शिक्षकों को कहा जाता है जो कक्षा 6 ठी से लेकर 10 वी तक के विद्यार्थियों को पढ़ाते है TGT बनने के लिए आपको किसी विषय से Graduation व B.ed की डिग्री को प्राप्त करना होगा यदि आपके पास ये डिग्री है तो आप TGT के योग्य है।


PGT ( Post Graduate Teacher )

PGT उन शिक्षकों को कहा जाता है जो कक्षा 11 वी व 12 वी के विद्यार्थी  को पढ़ाते है PGT बनने के लिए आपको एक विशेष विषय से परास्नातक यानी Post Graduation करनी होगी साथ ही साथ B.ed की डिग्री भी प्राप्त करनी होगी यदि आपके पास उपरोक्त डिग्री है तो आप शिक्षक बनने के योग्य है, परंतु आपको Ctet  Central Teacher Eligibility TEST या TET Tet परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा ।


CTET (Central Teacher Eligibility Test )

CTET की परीक्षा हर साल CBSE द्वारा करवाई जाती है। अगर कोई भी यह परीक्षा पास हो तो उसका सरकारी टीचर बनने का सपना जरुर पूरा हो सकता है। सरकार ने यह परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया है बिना इसके कोई भी सरकारी टीचर बनने का सोच भी नहीं सकता है। CTET को करने के लिए आवेदक का 50 प्रतिशत के साथ स्नातक होना जरुरी है।


TET ( Teacher Eligibility Test )

यह टेस्ट हर साल विभिन्न राज्य और सेंट्रल दोनों ही सरकारों द्वारा आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा को करने के लिए 50 प्रतिशत के साथ स्नातक की डिग्री, बीएड और बीटीसी का होना जरुरी है। इसमें भी पेपर 1 और पेपर 2 करवाए जाते है ।

How to become teacher in india ( सरकारी टीचर कैसे बनें ) अपनाए यह प्रक्रिया

  1. 12 वी कक्षा पास करें
  2. primary Teacher बनने के लिए Prt या Btc कोर्स करें या DEl.ED , Bel।ed करें या
  3. TGT बनने के लिए किसी विषय से स्नातक Graduation करें
  4. B.ed कोर्स मे Admission से व B.ed करें या
  5. PGT बनने के लिए परास्नातक Post Graduation करें
  6. B.ed कोर्स मे Admission से व B.ed करें या
  7. Ctet या Tet परीक्षा को उत्तीर्ण करें
  8. अब Vacancy आने पर Apply करें व परीक्षा को उत्तीर्ण करें 


Comments

Popular posts from this blog

कानून कैसे बनता है | Sansand me Vidheyak kanoon kaise banta hai