What is full form of computer | कंप्यूटर का फुल्ल फॉर्म क्या है

What is Full form of Computer in hindi Aaj ham Aapko batayenge ki कंप्यूटर का फुल्ल फॉर्म क्या है aur Computer kisne banaya tha v Computer kya hai indians website

What is full form of computer

what is full form of computer


Computer ki full form Hoti Hai Commonly Operated Machine Particularly Used For Technical and Educational Research 

कॉमनली ऑपरेटेड मशीन पार्टिकुलरली यूज़ड इन टेक्निकल एंड एजुकेशनल रिसर्च। 

कंप्यूटर का फुल फॉर्म – कॉमनली ऑपरेटेड मशीन पार्टिकुलरली यूज़ड इन टेक्निकल एंड एजुकेशनल रिसर्च, और भी कई हैैं जान लीजिए

Other Computer full form

1.     Common Operations Made Possible Under Technical Engineering Researches

2.     Common Operating Machine Particularly Used for Training, Education, and Reporting

3.     Common Oriented Machine Particularly Used for Trade Education and Research

4.     Capable Of Making Perfectly Uncomplicated Tasks Extremely Rigorous

5.     Complicated Office Machine Put Under Tremendous Effort to Reduce Manpower


Computer Kya hai | कम्प्युटर क्या है

      Computer शब्द अंग्रेजी भाषा के शब्द “Compute” से लिए गया है जिसका मतलब होता है “Calculate”. इसलिए इसे calculation करने वाला कहा जाता है. हिंदी में calculate का मतलब “गणना” करना होता है और कंप्यूटर को हिंदी में “संगणक” कहते है

कंप्यूटर एक स्वचालित मशीन हैं जो हमारे द्वारा पहले से ही दिए गये दिशा-निर्देश के आधार पर काम करती हैं जिसे प्रोग्रामिंग कहते हैं इसलिए कंप्यूटर को प्रोग्रामिंग मशीन भी कहा जाता हैं।

कंप्यूटर बाइनरी भाषा पर आधारित है और हमारी तरह कंप्यूटर की भी अपनी भाषा होती हैं इसलिए हमारे दिशा-निर्देश को Computer पहले अपनी भाषा मे बदलता हैं औऱ फिऱ उसका जवाब देता हैं

कंप्यूटर Binary Number System पर काम करता है मतलब कंप्यूटर केवल 0 और 1 को समझता हैं और हमारे द्वारा दिये गए निर्देश को पहले 0 और 1 में convert करता हैं और फ़िर उसका जवाब देता हैं।

Computer ka Avishkar kisne kiya | कम्प्युटर के आविष्कारक

Computer का आविष्कार चार्ल्स बेबेज को माना जाता है और इनके द्वारा 1822 में किया गया लेकिन यह वर्तमान के कम्प्युटर के जैसा नहीं था सबसे पहले चार्ल्स बेबेज ने Programmable Computer को डिजाईन किया था. 1822 में Charles Babbage नें “डिफरेंशिअल इंजन” नाम के मैकेनिकल कंप्यूटर का आविष्कार किया था. लेकिन पैसे की कमी होने के कारण वो पूरा न हो पाया.

Types Of Computer | कम्प्युटर के प्रकार

  1. Analog Computer
  2. Digital computer
  3. Hybrid Computer


Parts Of Computer | कम्प्युटर के भाग

1. Monitor
2. CPU
3. Keyboard
4. Mouse
5. Speakers
6. Printer

Comments

Popular posts from this blog

कानून कैसे बनता है | Sansand me Vidheyak kanoon kaise banta hai