कोरोना वायरस पर चुटकुले
कोरोना वायरस पर चुटकुले joks on coronavirus par majedar in hindi कोरोना वायरस की इज्जत कुछ ही समय में जीजा से फूफा वाली हो गई है...
कोरोना वायरस पर चुटकुले
1.कोरोना वायरस की इज्जत कुछ ही समय में जीजा से फूफा वाली हो गई है...
डर सब रहे हैं मगर...
परवाह कोई नहीं कर रहा है.
2.2020 में वधुओं की अपेक्षाओं में भारी बदलाव
लड़का भारत में जॉब करने वाला हो,चीन,इटली,अमेरिका, दुबई,रूस जैसे फालतू देशों में जॉब करने वाला न हो।
भारत में भी दिल्ली, मुंबई, बंगलौर, पूना,जयपुर जैसे महानगरों का न हो।
3. माना चाइना वालों की आंखें कम खुलती है
मगर उन्होंने पूरी दुनिया की आंखें खोल दी है।
4. अल्कोहल का प्रयोग लिमिट में करें .....
कोरोना मारना है डायनासोर नहीं !!!!
5.एक बार इना कोरोना वायरस को किस्सो खतम हुई जाय फिर अपण मालवा वाला चीन चलांगा। वां जई के इन चिनका हुण खे सादो भोजन, दाल बाफला, खीर पूड़ी, भजा, समोसा, कचोरी, पोहा वगेरा वगेरा.. बणाना ने खाणो सिकावांगा। सूगला होन कय बी अटरम सटरम खई ले न दुनिया भर के परेसान करे।
चलोगा नी..
6. आफिस बंद...,कॉलेज बंद...,मौसम ठंडा...,सब लोग घरों में... देखना ये कोरोना जितने मारेगा उससे ज्यादा पैदा करवाएगा।
7. खांसी की जांच करवाने पहुंचा बंदा डाक्टर के मुंह पर खांसकर ये कहकर भाग गया...
डाक्टर साहब, अपनी जांच करवा लेना। आप ठीक तो मैं भी ठीक...
8. नंबर डायल करते ही खांसी की आवाज सुनकर मालवा के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने फोन पतिदेव को पकड़ाना शुरू कर दिया है, ल्यो तम बात करो,फोन 'जेठ' जी ने उठायो है।
9. करीना और कोरोना में क्या अंतर है
सैफ करीना की चपेट में है और कोरोना की चपेट में कोई सेफ नहीं है।
10.कृपया सभी अपनी अपनी कामवाली को गिलोय और तुलसी ख़रीद कर दे दे वरना अगर इनको कुछ हो गया तो हम करोना वायरस से नहीं काम कर कर के मर जाएंगे
Comments
Post a Comment